धोनी ने 15 अगस्‍त को ही क्‍यों लिया संन्‍यास, ये है Numerology

धोनी ने 15 अगस्‍त को ही क्‍यों लिया संन्‍यास, ये है Numerology

भारत को दो विश्व कप दिलाने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शनिवार को अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया. शांत स्वाभाव के लिए मशहूर एमएस धोनी ने अपनी अंदाज के मुताबिक इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए शांति से अपने संन्यास का ऐलान किया. लेकिन इस बीच सबके मन में यह भी चल रहा है कि क्रिकेट से दूरी बनाने के बाद करीब एक साल बाद आखिरी 15 अगस्‍त के ही दिन धोनी ने क्रिकेट को अलविदा क्‍यों कहा. इसके पीछे तीन कारण अभी तक समझ में आते हैं. आज nn SPorts में आपको इन तीन कारणों के बारे में बताते हैं.


User: NewsNation

Views: 38

Uploaded: 2020-08-17

Duration: 03:54

Your Page Title