लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर डबल डेकर बस डिवाइडर से टकराई

लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर डबल डेकर बस डिवाइडर से टकराई

लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर डबल डेकर बस डिवाइडर से टकराईbr #lockdown #doubledakerbus #devider #takrai #expreswaybr लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे एक डबल डेकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई । br जिसमें करीब 30 यात्री सवार थे जिनमे सभी को कुछ मामूली चोटे आई । इन यात्रियों में से br करीब एक दर्जन यात्रियों को तिर्वा के मेडिकल कॉलेज में भर्तीकराया गया । br घायल सभी यात्रियों को प्राथमिक उपचार देकर उनको उनके गंतव्य पर भेजbr दिया गया है । जबकि एक यात्री की हालत गंभीर को देखते हुए उसका इलाज मेडिकल br कॉलेज तिर्वा में चल रहा है । हादसे का कारण ड्राइवर को नींद आ जाना बताया जा रहा है ।


User: Patrika

Views: 114

Uploaded: 2020-08-18

Duration: 01:28

Your Page Title