दो सगी बहनों को जहरीले सांप ने काटा, एक की मौत

दो सगी बहनों को जहरीले सांप ने काटा, एक की मौत

बरसात आते ही जहरीले कीड़े अपने बिलो से बाहर निकलने लगते हैं, जिनके काटने से हर साल सैकड़ो लोगों की होती है मौत, आज दो सगी बहनों को एक जहरीले सांप ने काट लिया जिससे एक की मौत हो गई तो दूसरी जिंदगी और मौत के बीच हॉस्पिटल में जंग लड़ रही हैbr br मामला जनपद हमीरपुर के विवाँर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम निवादा का है, जहां पर सोते समय दो सगी बहनों को एक सर्प ने काट लिया जिससे एक की मौत हो गई जबकि दूसरी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है, पीड़ित परिवार ने बताया कि उनकी दोनों पुत्रियों ने रात में खाना खाकर सोने के लिए चली गई थी, दोनों ही बहने एक दूसरे के साथ सो रही थी, कि तभी दोनों बहनों को सर्प ने काट लिया, जब सुबह देखा तो दोनों ही अचेत अवस्था में थी जब देखा गया तो एक की मौत हो चुकी थी, जबकी दूसरी को अचेत अवस्था में स्वास्थ्य केंद्र में लेकर गए जहां पर उसका इलाज चल रहा है, परिजनों ने देखा कि मृतक के शरीर में व दूसरी जीवित व अचेत किशोरी के शरीर में सर्पदंश के निदान बने हुए, घर वालों को समझने में देर नहीं लगी आनन-फानन में अचेत पड़ी किशोरी को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां पर इलाज जारी है, जबकि दूसरे की मौत हो चुकी है परिवार जनों ने घर में छिपे सांप को ढूंढ कर मार दिया है लेकिन उनके घर की एक ज्योति बुझ चुकी है, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हैbr हर वर्ष बरसात के आते ही जहरीले कीड़े अपने अपने बिलों से बाहर आ जाते हैं क्योंकि बरसात का पानी उनके बिलों में पहुंचता है जिससे कीड़े बाहर निकलते हैं और यह लोगों को अपना निशाना बनाते हैं सैकड़ों लोगों की मौत हर साल इन जहरीले कीड़े के काटने से होती है


User: Patrika

Views: 159

Uploaded: 2020-08-21

Duration: 02:02

Your Page Title