Sanaki SDM huva Nilambit || सनकी SDM हुआ निलंबित || nat7 || NewsAllTime ||

Sanaki SDM huva Nilambit || सनकी SDM हुआ निलंबित || nat7 || NewsAllTime ||

नमस्कार सलाम आदाबbr देश को !! जवाब चाहिए सरकार कार्यक्रम में आप का स्वागत है... ख़ैर मकदम करते हैं.... br खबर की तरफ़ बढ़ने से पहले हम आप को इस कहावत से शुरूवात करेंगे... br मेरा तो खून खौल गया है, अब जिसका ना खौले वो पानी,,br br भारत देश में बसे गरीब मजदूर कोरोंना महामारी से तालाबंदी की वजह से लोग एक वक्त खाना खाने को तरस रहे हैं.. br वही बलिया के एसडीएम अशोक चौधरी को बिना किसी वजह से लोगों पर लाठीचार्ज कर ने के जुर्म में मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी ने निलंबित का आदेश जारी कर दिया... br br उत्तर प्रदेश के योगी सरकार ने अपने नागरिकों राशन बाटनें के बदले नमक-रोटी-दाल की तलाश में लगे लोगों को अपनी ताकत का सियासी राशन बाटने के लिए आदेश जारी कर रखा है...br आईए हम आप को उत्तर प्रदेश के जिला बलिया में बेल्थरा रोड के एस डी एम साहब के इलाके में चलते हैं....br जहां एसडीएम के बताए आदेशों का पालन करते हुए सरकारी गार्डों ने....br लोगों पर जमकर बर्बरता पुर्वक अच्छे से गरीब मजदूरों पर लाठीया बरसाया जा रहे है...br औऱ सबसे खास बात यह है कि खुद एसडीएम ने इस लाठीचार्ज वाली वैक्सीन का इस्तेमाल कर रहे हैं...br गरीब मजदूर छोटे दुकानदार लोगो कसुर सिर्फ इतना है कि पेट की आग बुझाने के लिए....br अपने-अपने दुकानों को साफ-सफाई के लिए खोलना औऱ गन्दे मुह-हाथ धोने के लिए जाब यानि मास्क उतारना है...br जबकि जाब यानि मास्क ना पहनने के जुर्म में जुर्माना लगाने का प्रावधान पहले से ही लगाया गया है...br लेकिन किसी व्यक्ति विशेष को मारने के लिए कोई आदेश जारी नहीं किया गया है... br ऐसी बर्बरता हदें पार करने के लिए हम सरकार औऱ प्रशासन के साथ है.... br लेकिन जब ऐसी जबरदस्त बर्बरता पुलिस और अधिकारी इतने सख़्त कार्रवाई उन गुन्डा माफ़ियाओ पर करते.... br जो मजलुम-ग़रीबों का हक़ मारते औऱ तरह तरह-तरह के अत्याचार करते रहते हैं... br एसडीएम साहब यही नहीं रुकते है अभी तो इनके खुन तो अभी औऱ उबाल मार रहा है...br इनके लाठी के जबरदस्त प्रहारों से दुकानदारों के हाथ - पैर भी फटे कई लोगों के फैक्चर्स भी हुऐ है.. br इन्होंने तो अपने कार्यालय में आए फरीयादीयो पर भी अपने हुनर मंद पुलिसकर्मियों के साथ-साथ... br लोगों को लाठीचार्ज कर ने में सहभागी होने का पुख्ता सबूत पेश किया.. br इस सनकी बागी बलिया के एसडीएम अशोक चौधरी का हिटलर शाही को कमांड कर पाता... br तब तक इनके करतूतों के विडियो वाइरल हो चुके थे और मुख्यमंत्री ने कार्यवाही करते हुए निलंबन का आदेश जारी कर दिया....


User: Belal Ahmed

Views: 1

Uploaded: 2020-08-22

Duration: 04:56

Your Page Title