ताप्ती 10 फीट खतरे से ऊपर, जिले में लगातार हो रही बारिश से लोग परेशान

ताप्ती 10 फीट खतरे से ऊपर, जिले में लगातार हो रही बारिश से लोग परेशान

pबुरहानपुर जिले में लगातार हो रही बारिष से जहां जननीवन अस्तव्यस्त हुआ हैं, वहीं दुसरी ओर ताप्ती नदी में भी बाढ की स्थिती निर्मीत हो रही हैं, ताप्ती का जहां सामान्य जल स्तर 212 पर माना जाता हैं वहीं खतरे का निषान 220 माना जाता हैं, वहीं खतरे के निषान 220 को पार कर चुकी है, और वर्तमान में खतरे के निषान से लगभग 10 फिर उपर बह रही हैं, वहीं लगातार जल स्तर में वृद्धि हो रही है।p


User: Bulletin

Views: 14

Uploaded: 2020-08-22

Duration: 01:29