सुशांत मामले की जांच CBI से कराने पर बोलीं साध्वी प्राची

सुशांत मामले की जांच CBI से कराने पर बोलीं साध्वी प्राची

शनिवार को मुज़फ्फरनगर पहुंची भाजपा की फायरब्रांड नेत्री साध्वी प्राची आर्य ने पालघर मामले की जांच CBI से करने की मांग की है इसके साथ ही उन्होंने मीडिया से बात करते हुए महाराष्ट्र सरकार को भी कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि हिन्दुसात्ज साधु संतों का देश है और साधु और संतों के देश मे साधुओं की निर्ममता से हत्या हो जाना शर्मनाक है जब तक।महाराष्ट्र सरकार इस मामले की सीबीआई जांच नही कराती तो तो तब तक उन साधुओं की आत्मा को शांति नही मिलेगी उन्होंने फिल्म अभिनेता सुशांत राजपूत मामले का जिक्र करते हुए कहा कि जब सुशांत हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराई जा सकती है तो साधुओं की हत्या कांड की जांच सीबीआई से क्यों नही कराई जा सकती br br #MuzaffarNagar #SadhwiPrachi #Sushant #CBI


User: Patrika

Views: 10

Uploaded: 2020-08-22

Duration: 02:09

Your Page Title