देखिये क्या कहते हैं आतंकी अबू यूसुफ़ के पड़ोसी

देखिये क्या कहते हैं आतंकी अबू यूसुफ़ के पड़ोसी

बलरामपुर-बलरामपुर के कोतवाली उतरौला क्षेत्र के बढया भैसाही गांव का रहने वाला मुस्तकीम खान ही अबू यूसुफ़ है जो दिल्ली में पकडा गया आतंकी है। मुस्तकीम के पिता का नाम कफील है। मुस्तकीम अपने गाँव बढया भैसाही से लगभग दो किलोमीटर दूर हाशिपारा में एक कास्मेटिक की दुकान चलाता था। दुकान पर कोई बैनर नही लगा हुआ है। दो दिन से दुकान बन्द है। उसके पडोस मे दुकान करने वाले एक सख्श ने बताया कि मुस्तकीम कभी कभी ही दुकान खोलता था। मुस्तकीम के ISIS से सम्बध है यह सुनकर सभी हतप्रभ है। 4-5 वर्ष पहले मुस्तकीम सउदी अरब गया हुआ था। दो साल पहले ही उसने हाशिपारा में कास्मेटिक की दुकान खोली है। मुस्तकीम को लेकर दिल्ली पुलिस उसके गांव बढया भैसाही पहुंच रही है।br br #Balrampur #Atanki #Delhi #Balrampur


User: Patrika

Views: 153

Uploaded: 2020-08-22

Duration: 03:15

Your Page Title