8 जिलों में रेड अलर्ट

8 जिलों में रेड अलर्ट

झमाझम बारिश का दौर जारीbr कल के लिए 8 जिलों में रेड अलर्टbr मौसम विभाग ने दी अत्यधिक भारी बरसात की चेतावनीbr 9 जिलों में भारी बरसात का ऑरेंज अलर्टbr कल बांसवाड़ा, डूंगरपुर, चित्तौडगढ़़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, पाली और जालौर में अत्यधिक भारी बरसात का रेड अलर्टbr अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, जयपुर, सवाई माधोपुर, टोंक , बाड़मेर, जोधपुर, जैसलमेर में भारी बरसात का ऑरेंज अलर्टbr br प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर चल रहा है। मानसून प्रदेश के लगभग सभी हिस्सों में अपनी सक्रियता दिखा रहा है। मौसम विभाग ने रविवार को भी बारिश की संभावना जताई है। स्थानीय मौसम विभाग ने प्रदेश के 8 जिलों में अत्यधिक भारी बरसात का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं 9 जिलों में भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट भी दिया है।


User: Patrika

Views: 195

Uploaded: 2020-08-22

Duration: 04:33