नकली शराब बनाने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश

नकली शराब बनाने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश

नकली शराब बनाने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाशbr #lockdown #avaidhsarab #naklisarab #pardafash #khulasha #police br जिनके कब्जे से *130 लीटर अवैध अपमिश्रित शराब तथा शराब बनाने वाले उपकरण सहित तीन शातिरो को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया गया है,, साथ ही मौके पर तकरीबन 1000 लीटर लहन को भी नष्ट किया गया है*br br मामला थाना- रानीपुर इलाके का है, जहाँ के कोड़री गांव में अवैध शराब बनाने का गोरखधंधा काफी अर्से से चल रहा था,br सूचना पर सक्रिय हुई थाना रानीपुर की टीम ने मौके पर छापेमारी करके एक महिला समेत 3 शराब कारोबारियों को रँगेहाँथ दबोच लिया,br गिरफ्त में आये आरोपियों को br धारा 60 ( 2 ) Ex Act व धारा 272 IPC के तहत जेल की सलाखों में भेजा गया है।br


User: Patrika

Views: 105

Uploaded: 2020-08-23

Duration: 01:24

Your Page Title