इस वजह से बहु ने ली सास-ससुर की जान

इस वजह से बहु ने ली सास-ससुर की जान

इस वजह से बहु ने ली सास-ससुर की जानbr #lockdown #saas #sasur #jaan #bahu #giraftar #police br श्रीनगर थाना कस्बे के भैरोगंज मोहल्ले में रहने वाले वृद्ध दंपत्ति गंगाधर भुम्मन की घर में मेहमान बनकर आये दो युवकों ने गला रेतकर नृशंश हत्या कर दी थी । जिसके मुख्य आरोपी देवपाल को पुलिस ने करीब 2 घंटों में गिरफ्तार कर लिया था । जबकि हत्या में शामिल बहु अनिता को को कल ओर आज तीसरे आरोपी मोहित को श्रीनगर थाने के ही सिजवाहा तिराहे से गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया है । दरअसल मृतक बुजुर्ग दंपति की बहू अनीता का अपनी ही बहिन के देवर देवपाल से प्रेम प्रसग चल रहा था । अनीता ने फोन कर देवपाल को घर बुलाया था । जहाँ बुजुर्ग दम्पति ने रात के अंधेरे में देवपाल ओर बहू अनीता को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था । मामले का विरोध करते ही देवपाल ने साथी मोहित के साथ मिलकर गला रेतकर दोनों की हत्या कर दी थी । जिसके तीनो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।


User: Patrika

Views: 1

Uploaded: 2020-08-23

Duration: 02:55

Your Page Title