अपने हुनर को निखारने के लिए छात्राओं और महिलाओं मिला मंच

अपने हुनर को निखारने के लिए छात्राओं और महिलाओं मिला मंच

अपने हुनर को निखारने के लिए छात्राओं और महिलाओं मिला मंचbr #lockdown #coronavirus #corona #mahila #manch #students br बुंदेलखंड की प्रतिभाओं को निखारने के लिए गौरवांजली समिति ने एक ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया | प्रतियोगिता में छात्राओं महिलाओं ने डांस कुकिंग ड्राइंग क्राफ्ट साड़ी वियरिंग, हेयर स्टाइल, मॉडलिंग सहित तमाम तरह प्रतियोगिताओ में प्रतिभाग किया | महोबा जिले से करीब 150 बच्चों और महिलाओ ने ऑनलाइन अपने हुनर को प्रतियोगिता के माध्यम से साझा किया | समिति द्वारा विजेता प्रतिभागियों को इनाम देकर प्रोत्साहित किया ।


User: Patrika

Views: 52

Uploaded: 2020-08-25

Duration: 03:11