छोटी काशी के मंदिरों में अष्टमी को मनाया जाएगा राधाष्टमी पर्व

छोटी काशी के मंदिरों में अष्टमी को मनाया जाएगा राधाष्टमी पर्व

br जयपुर। भाद्रपद मास शुक्ल पक्ष अष्टमी बुधवार को छोटी काशी के कृष्ण मंदिरों में राधा रानी का प्राकट्योत्सव बिना भक्तों की आवाजाही के बीच मनाया जाएगा। कोरोना संक्रमण के चलते भक्त घरों से ऑनलाइन दर्शन कर सकेंगे। इस दौरान मंदिरों को विशेष रोशनी और बांदरवाल से सजाया जाएगा। शहर आराध्य गोविंददेवजी मंदिर में मुख्य कार्यक्रम होगा। महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में सुबह 4.45 से 5 बजे तक तिथि पूजा और प्रियाजी का पंचामृत अभिषेक दर्शन होंगे। अभिषेक के दौरान पंडित वेद पाठ करेंगे। अभिषेक में 21 लीटर दूध, 11 किलो दही, 5 किलो बूरा, 1 किलो घी, 500 ग्राम शहद का उपयोग होगा। इस अवसर पर ठाकुरजी और प्रियाजी को विशेष भोग अर्पण होगा। सुबह 7.


User: Patrika

Views: 95

Uploaded: 2020-08-25

Duration: 03:05

Your Page Title