कर्मचारियों की वेतन कटौती का विरोध

कर्मचारियों की वेतन कटौती का विरोध

br br राज्य सरकार की ओर से कर्मचारी महासंघ के साथ कर्मचारी के वेतन से प्रतिमाह एक दिवस का वेतन काटने के प्रस्ताव का राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ ने विरोध किया है। संघ के प्रदेश मंत्री अंजनी कुमार शर्मा ने बताया कि पूर्व में प्रदेश का कर्मचारी वर्ग अपना अंशदान दे चुका है तथा मार्च 2020 का का वेतन स्थगित किया हुआ है इसलिए पहले स्थगित वेतन जारी किया जाए सरकार को चाहिए कि मंत्री व विधायकों के खर्चों में भी कटौती करे। अल्प वेतनभोगी कर्मचारी इस करोनाण्महामारी के दौरान वेतन कटौती का दंश देना न्योचित नहीं है एजबकि सभी कर्मचारी ब्वतवदं की रोकथाम में लगे हुए हैं और इस प्रकार जबरन कटौती अनुचित है। अंजनी कुमार ने बताया कि कर्मचारियों की सहमति के बिना सरकार द्वारा जबरन कटौती की कार्रवाई की गई तो संघ की ओर से राज्य सरकार व्यापी आंदोलन कर सरकार के विरोध तानाशाही पूर्ण रवैए का विरोध करेंगे ।


User: Patrika

Views: 307

Uploaded: 2020-08-26

Duration: 00:52

Your Page Title