युवक ने दबंगों पर लगाया रास्ते में रोककर मारपीट करने व बीस हजार रुपये छीनने का आरोप

युवक ने दबंगों पर लगाया रास्ते में रोककर मारपीट करने व बीस हजार रुपये छीनने का आरोप

ग्राम अटगांव के निवासी उपेन्द्र सिंह पुत्र शंकर सिंह ने मझगवां थाने में तहरीर देकर बताया कि, वह गाँव में जनसेवा केंद्र का संचालन करता है बताया कि, कल शाम वह चौकीदार नन्दलाल को लेकर ग्राम उजनेह थाना मझगवां जा रहा था, तभी उजनेह गाँव के पास ग्राम नहदौरा के दो युवकों ने उसकी बाइक को रास्ते में रोककर उनके साथ लाठी डंडो से मारपीट शुरू कर दी,बताया कि, वह जिओ के रिचार्ज के बीस हजार रुपये भी जेब मे डाले था, जिसे दबंग छीनकर भाग गये, वहीं मझगवां इंस्पेक्टर रामजीत सिंह गौड ने बताया कि, शराब के नशे में युवकों के द्वारा जनसेवा केंद्र के संचालक से मारपीट की गई है, रुपये छीनने का आरोप निराधार है,घायल युवक का मेडिकल परीक्षण कराया गया हैbr br #Hamirpur #Dabang #Marpit


User: Patrika

Views: 24

Uploaded: 2020-08-27

Duration: 03:09

Your Page Title