दादी और नातिन के साथ हुई घटना का पुलिस ने किया खुलासा

दादी और नातिन के साथ हुई घटना का पुलिस ने किया खुलासा

दादी और नातिन के साथ हुई घटना का पुलिस ने किया खुलासाbr #lockdown #dadi #natin #mamla #police #ghatna #khulasha br पनवाड़ी थाना क्षेत्र के नटर्रा गांव में 22 अगस्त को 65 बर्षीय दयारानी ओर 16 बर्षीय किशोरी के शव घर के अंदर संदिग्घ अवस्था मे मिले थे । घटना के बाद घर के दरवाजे अंदर से बंद मिलने ओर बाहरी दीवार पर पैरों के निशान मिलने से पुलिस हत्या या आत्महत्या की गुत्थी में उलझ कर रह गयी थी । मगर अगले दिन दोनों शवों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस अधिकारियों ने गहनता के साथ जांच शुरू की थी । जिसमे मृतक सुनीता के हत्यारोपी देवेन्द्र से प्रेम प्रसंग होने की बात सामने आई थी । मगर देवेंद्र को सुनीता के प्रेम पर शक हुआ था । जिसको लेकर वह अपने तीन साथियों हरदयाल,रोहित ओर प्रिंस के साथ सुनीता के घर पहुंचा था । यह सभी आरोपी सीमावर्ती जनपद हमीरपुर के खड़ाखर थाना मझगवां के रहने वाले है । घर मे घुसते ही सुनीता की दादी दयारानी ने विरोध किया था तो सभी ने मिलकर सीना दबाकर हत्या कर दी और दादी की मौत से सुनीता को परेशान होते देख सभी ने गला दबाकर हत्या कर दी थी । इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।


User: Patrika

Views: 110

Uploaded: 2020-08-27

Duration: 03:04

Your Page Title