पुलिस ने 24 अवैध शराब के पौआ सहित एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

पुलिस ने 24 अवैध शराब के पौआ सहित एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

pबकेवर थाना क्षेत्र के महेवा चोकी पुलिस ने दो दर्जन अवैध शराब के पौआ सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा। महेवा चौकी प्रभारी नीतेंद्र वशिष्ठ द्वारा हमराही फोर्स के साथ दोपहर करीब तीन बजे बैंकों के आसपास गश्त कर रहे थे। तभी एक व्यक्ति स्टेट बैंक महेवा के आगे बम्बा की पुलिया के पास झोला लिये संदिग्ध अवस्था मे दिखाई दिया। पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर उसके झोले में 24 शराब के पौआ बरामद हुए। p


User: Bulletin

Views: 0

Uploaded: 2020-08-28

Duration: 00:40

Your Page Title