10000 का पुरस्कार इनामी बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे

10000 का पुरस्कार इनामी बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे

pथाना मऊरानीपुर जनपद झांसी में दिनांक 1182020 को समय करीब 19:30 बजे मछली ठेकेदार सुखराम सिंह सन ऑफ देव पाल सिंह निवासी महादेवन थाना कर्वी जिला चित्रकूट की हत्या हुई थी जिसमें थाना मऊरानीपुर में मुकदमा अपराध संख्या 339 20 धारा 147 148 149 302 आईपीसी बनाम राहुल खंगार आदि पंजीकृत किया गया था उपरोक्त मुकदमे में राहुल खंगार फरार चल रहा था । आज दिनांक 298 20 की सुबह मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि अभियुक्त उपरोक्त राठ रेंज के जंगल में रामघाट मंदिर से करीब 500 मीटर आगे अपने भाई के साथ बैठा है,इस सूचना पर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक मऊरानीपुर अपनी टीम व एस ओ जी टीम के साथ गए तो दौरान गिरफ्तारी अभियुक्तगण द्वारा पुलिस पार्टी पर फायर किया गया तो आत्म सुरक्षा में फायरिंग करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया जिस के बाएं पैर में गोली लगने से घायल हो गया है जिसे उपचार हेतु मऊरानीपुर लाया जा रहा है तथा भागे हुए व्यक्ति की तलाश हेतु एवं गिरफ्तारी हेतु आसपास के थानों की फोर्स के साथ कॉम्बिंग की जा रही है घायल व्यक्ति राहुल खंगार है जिसके ऊपर ₹10000 का पुरस्कार घोषित है।p


User: Bulletin

Views: 7

Uploaded: 2020-08-29

Duration: 00:56

Your Page Title