कोरोना ने तोड़ दिए अभी तक के सभी रिकॉर्ड

कोरोना ने तोड़ दिए अभी तक के सभी रिकॉर्ड

जनपद मुजफ्फरनगर में कोरोना ने अब तक के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं जिसके चलते आज आई 196 सैंपल की रिपोर्ट के अनुसार 133 कोरोना के पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं जिनमे सबसे ज्यादा 37 मरीज जिला कारागार तो 26 मरीज अस्थाई जेल कवाल में पाए गए है जबकि आज 40 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके है जिसके बाद 4 मरीज आरटीपीसीआर, 114 रैपिड टेस्ट , 12 मरीज प्राइवेट लेब, 3 मेरठ लेब में जांच के दौरान मिले है जिसमे 2 केस पुरकाजी, 3 अलमासपुर, 1 गुलशन विहार , 1 सहावली, 3 शान्ति नगर, 1 गांधी नगर, 1 मुस्तफाबाद, 1 शुक्रतालbr 26 अस्थायी जेल कवाल, 1 मंदौड़, 1 जैननगर खतौली, 1 श्यामपुरी खतौली, 6 लोद्धा कॉलोनी,1 मूलचंद विहार (खतौली) 10 सैद पुर नंगला (बघरा), 1 न्याजुपुरा, 2 कृष्णापुरीbr 1 आनंदपुरी, 1 अग्रसैन विहार, 1 खादर वाला, 1 गंगारामपुरा, 1 द्वारकापुरीbr 1 नवाबगंज हनुमान चौक, 1 गांधी कॉलोनी, 1 जानसठ रोड, 1 सुभाष नगर, 5 गौशाला नदी रोडbr 2 नई मंडी, 1 नुमाईश कैम्प, 2 कंबल वाला बाग़, 3 मुज़फ्फरनगर शहर, 1 साकेत, 1 बचन सिंह कॉलोनी, 5 राम विहारbr 37 ज़िला जेल, 1 भोपा रोड, 1 जैन मिलन विहार, 1 ओम पैराडाइस, 2 आबकारी मोहल्ला br अब जनपद में कुल पोजेटिव मरीजो की संख्या 614 पर पहुंच चुकी है और टोटल 1346 केस डिस्चार्ज हो चुके हैbr br #Corona #CoronaUpdate #MuzaffarNagar


User: Patrika

Views: 278

Uploaded: 2020-08-30

Duration: 01:42

Your Page Title