हरदोई: बिजली विभाग के ठेकेदार का हुआ अपहरण, पुलिस ने की नाकाबन्दी

हरदोई: बिजली विभाग के ठेकेदार का हुआ अपहरण, पुलिस ने की नाकाबन्दी

pहरदोई- बिजली विभाग के ठेकेदार का हुआ अपहरण पुलिस ने की नाकाबन्दी। बिजली विभाग के ठेकेदार राजकुमार अग्रवाल का बेटा है मयंक अग्रवाल। सुबह अज्ञात कार सवार लोगों ने किया अपहरण। पुलिस मौके पर छान बीन में जुटी। मल्लावां कोतवाली क्षेत्र में बीकापुर गाँव के निकट चीनी मिल में बन रहे पावर हाउस की घटना। पार्टनरशिप में पैसों के विवाद में ठेकेदार को ले जाने का मामला। ऊंचाहार में ट्रेस हुई ठेकेदार की गाड़ी,एसपी के मुताबिक मयंक अग्रवाल सुरक्षित पुलिस टीम ऊंचाहार के लिए रवाना। ठेकेदार के सुपरवाइजर की तहरीर पर मल्लावां में एफआईआर दर्ज। मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के बीकापुर के निकट चीनी मिल में बन रहे पावर हाउस में चल रही थी खुदाई। जेसीबी के पास खड़ा था ठेकेदार मयंक अग्रवाल को ले गए थे लोग।p


User: Bulletin

Views: 2

Uploaded: 2020-09-03

Duration: 00:58

Your Page Title