युवक ने साइकिल पर मोटरसाइकिल रख किया 7 किलोमीटर का सफर तय, ये है वजह

युवक ने साइकिल पर मोटरसाइकिल रख किया 7 किलोमीटर का सफर तय, ये है वजह

pदमोह से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया जहां जिला मुख्यालय से सागर नाका चौकी के अंतर्गत युवक ने बाइक को साइकिल की सवारी करवा दी। युवक गोविंद के मुताबिक वह कबाड़े का काम करता है और उसने कुंवरपुर खेसरा में यामाहा कंपनी की एक पुरानी बाइक को 25 सौ रुपए में खरीदा था और वह गाड़ी कुंवरपुर से जिला मुख्यालय स्थित पुराना बाजार नंबर 2 तक ले जाने के लिए ऑटो से ले जाने के लिए ऑटो वालों से बात की तो वह किराया बहुत ज्यादा मांग रहे थे। जिसके बाद गोविंद ने अपनी साइकिल पर ही मोटरसाइकिल को रख 7 किलोमीटर के सफर पर निकल पड़ा। रास्ते में कई लोग गोविंद का वीडिया बनाते दिखे।p


User: Bulletin

Views: 131

Uploaded: 2020-09-03

Duration: 00:18

Your Page Title