India China Face Off: LAC के पास 30 चोटियों पर भारत हावी

India China Face Off: LAC के पास 30 चोटियों पर भारत हावी

पूर्वी लद्दाख (Ladakh) में चीन की बढ़त को रोकते हुए भारतीय सेना (Indian Army) ने अब अपनी सामरिक स्थिति काफी मजबूत कर ली है. गौरतलब है कि चीनी कमांडरों के साथ पिछले चार दिनों के बैठक में कोई निष्कर्ष नहीं निकला और शुक्रवार को 5 वे राउंड की बैठक चल रही है. चीन भारत पर वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर एकतरफा बदलाव का आरोप मढ़ रहा है.


User: NewsNation

Views: 1

Uploaded: 2020-09-04

Duration: 07:35