पितृपक्ष के पहले ही दिन से हो रही बारिश से धरती हुई तरबतर

पितृपक्ष के पहले ही दिन से हो रही बारिश से धरती हुई तरबतर

सुलतानपुर । जिले में पितृपक्ष के पहले ही दिन से हो रही बारिश से मौसम सुहाना हो गया है । इस समय हो रही बारिश फसलों के लिए वरदान साबित हो रही है । इस बरसात से किसान मुदित है । कृषि वैज्ञानिक फसलों की पैदावार बढ़ने की भविष्यवाणी पहले ही कर चुके हैं । इस साल जिले में 17 जून से शुरू हुई बारिश अब तक जारी है। ,जिससे लोगों को उमस और चिपचिपाहट भरी गर्मी का सामना नहीं करना पड़ रहा है । आसमान में घने काले बादल छाए हुए हैं और मूसलाधार बारिश कभी भी हो सकती है । हालांकि सुबह10 बजे के बाद निकली धूप से उमस बढ़ गई है ।br br पित्रपक्ष के पहले दिन से ही रिमझिम बारिश हो रही है । इस समय हो रही बरसात से धान की फसलें लहलहा रही हैं और लोगों ने बारिश का खूब लुफ्त उठाया । हालांकि आज सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं ।लेकिन सुबह 10 बजे से धूप निकलने के साथ ही गर्मी बढ़ी हुई है । पिछले 4 दिनों से जमकर बारिश होने से धान की फसल को टॉनिक एवं संजीवनी मिल गई है । किसानों और कृषि अधिकारी विनय कुमार वर्मा का कहना है कि इस बार समय -समय पर हो रही बारिश से धान की फसल के अलावा अरहर , उर्दू सहित सभी फसलों की पैदावार बढ़ जायेगी । तीन दिन सूखा रहने के बाद मंगलवार की रात से बारिश होने का सिलसिला शुरू हुआ और आज सुबह भी तेज बारिश से हुई । कभी तेज तो कभी रिमझिम फुहार पड़ती रही । मौसम के बदले मिजाज से आम लोगों को राहत मिली है । धान की फसलों को पर्याप्त पानी मिल जाने के कारण किसानों को सिंचाई के लिए भटकना नहीं पड़ेगा । br br br इस समय बरसात होने से आचार्य नरेन्द्रदेव कृषि एवं प्रद्योगिकी विश्विद्यालय कुमारगंज अयोध्या के मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ आरआर सिंह ने भी फसलों के लिए अत्यंत लाभदायक बताया और कहाकि जुलाई और अगस्त माह में पर्याप्त पानी बरसने से धान की फसलों के अलावा खरीफ की अन्य फसलों की पैदावार बेहतर होगी । आचार्य नरेन्द्रदेव कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के मौसम विभाग का अनुमान है कि अभी आने वाले 48 घण्टों में भारी बारिश होने की संभावना है । मौसम विभाग के अनुसार अभी देश भर में मानसूनी सिस्टम सक्रिय हैं । लखनऊ और आसपास के जिलों में निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है । जिले का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया ।br br #Barish #Sulatanpur


User: Patrika

Views: 23

Uploaded: 2020-09-05

Duration: 02:35

Your Page Title