SCO मीटिंग में चीन हमसे बात करने की गुहार कर रहा है : संबित पात्रा

By : NewsNation

Published On: 2020-09-06

0 Views

03:01

क्या LAC पर ताज़ा तनाव भारत-चीन में युद्ध की आहट है? क्या युद्ध चाहता है ड्रैगन? LAC पर भारतीय सेना की क्या है नई रणनीति? इस मुद्दे पर BJP प्रवक्‍ता संबित पात्रा ने कहा, पीएम नरेंद्र मोदी ने साफ कहा है कि इंडिया की एक इंच जमीन नहीं जाने देंगे. हमने चीन के खिलाफ आवाज उठाई है. SCO की मीटिंग में चीन गुहार लगा रहा है कि भारत हमारे साथ बात करे. कांग्रेस ने कहा था कि भारतीय सेना ने पीएलए के एक भी सैनिक को नहीं मारा है. ये वहीं लोग हैं जो एयर स्ट्राइक के बाद सबूत मांग रहे थे.

Trending Videos - 2 June, 2024

RELATED VIDEOS

Recent Search - June 2, 2024