मुजफ्फरनगर में क्रांति सेना ने सांसद संजय राउत का किया पुतला दहन

मुजफ्फरनगर में क्रांति सेना ने सांसद संजय राउत का किया पुतला दहन

pमुज़फ्फरनगर- क्रांति सेना ने सांसद संजय राउत का किया पुतला दहन,कंगना रावत के अपमान पर भड़के क्रांति सेना के कार्यकर्ता। शिव सेना सांसद संजय रावत की महाराष्ट में कंगना रावत को लेकर की गई टिप्पणी से नाराज कार्यकर्ता। फ़िल्म इंडस्ट्री में चल रही महीनों से उठापठक को लेकर कंगना रावत के पक्ष में मुज़फ्फरनगर के क्रांति सेना आयी मैदान में। फ़िल्म इंडस्ट्री में फैली गंदगी को लेकर कंगना रावत का बयान बताया 100 सही। शिव सेना संजय रावत ने महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुचाने का कार्य किया है। आरोप है कि शिव सेना के नेतृत्व हमेशा महिला का सम्मान रखा जाता था,लेकिन सत्ता की हनक में अब सब उसके उलट है। थाना सिविल लाइन के प्रकाश चौक पर सांसद संजय रावत का फूंका गया पुतला।p


User: Bulletin

Views: 3

Uploaded: 2020-09-07

Duration: 00:10

Your Page Title