युवक की मौत पर अपर नगर आयुक्त ने दिया आपत्तिजनक बयान

युवक की मौत पर अपर नगर आयुक्त ने दिया आपत्तिजनक बयान

pआगरा। नगर निगम की कूड़ा गाड़ी से हुई वाल्मीकि युवक की मौत पर अपर नगर आयुक्त ने दिया आपत्तिजनक बयान। मृतक कूड़ा बीनने वाले वाल्मीकि युवक को बताया मृत्यु के बाद चोर। अपर नगर आयुक्त ने कहा कि वह छोरी के लिए नगर निगम के सागर में गया था और चोरी करते समय उसकी हादसे में मौत हुई है इसलिए चोर के प्रति उनकी कोई संवेदना नहीं है। नगर निगम डे घटना में मारे गए वाल्मीकि समाज के गरीब युवक को किसी भी तरह की सहायता देने से भी मना किया। गाड़ी के चालक कुछ सेवा से निकाला निगम की गाड़ी चलाने वाला चालक था आज छोड़ सिंह का कर्मचारी। नगर निगम ने कूड़ा गाड़ी से हुई युवक की मौत को दबाने का कर लिया पूरा प्रयास निगम अधिकारी लगातार परिजनों को मनाने में जुटे। घटनास्थल पर कूड़ा गाड़ी से हुई मौत पर अपर नगर आयुक्त नगर निगम ने बगैर पुलिस को सूचना दिए क्यों उठ गई सब। नगर निगम ने घटना की सूचना क्यों नहीं दी आगरा पुलिस को पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी उठ रहे हैं सवाल .


User: Bulletin

Views: 1

Uploaded: 2020-09-07

Duration: 01:32

Your Page Title