कांधला में चलती फिरती मिठाई की दुकान बनी चर्चा का विषय

कांधला में चलती फिरती मिठाई की दुकान बनी चर्चा का विषय

pशामली जनपद के कांधला में अब मिठाई की चलती फिरती दुकान आ चुकी है। जो कस्बे में घूम कर लोगों के घर घर मिठाई पहुंचाने का कार्य कर रही है। आपको बता दें पूरा मामला जनपद शामली के कांधला का है। जहां पर एक जुगाड़ में मिठाई की दुकान बनाई गई है, और चलती फिरती यह दुकान कांधला कस्बे में चर्चा का विषय बनी हुई है। यह लोगों के घर-घर मिठाई पहुंचाने का कार्य कर रही है। वही जब जुगाड़ संचालक से इस बारे में बात की गई तो जुगाड़ संचालक ने बताया कि कस्बे वासियों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए उन लोगों तक यह मिठाई सस्ते दामों में पहुंचाई जा रही है। जो मिठाई खाने का शौक रखते हैं, और कोरोना वायरस के कारण अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं।p


User: Bulletin

Views: 15

Uploaded: 2020-09-07

Duration: 00:24

Your Page Title