सोशल मीडिया पर छाया कानपुर का 'स्पाइडरमैन' बच्चा, पलक झपकते ही चढ़ जाता है दीवार पर

सोशल मीडिया पर छाया कानपुर का 'स्पाइडरमैन' बच्चा, पलक झपकते ही चढ़ जाता है दीवार पर

pखेल-खेल में बच्चे कई बार कुछ ऐसा अलग कर जाते हैं जिसके बारे में उन्हें खुद अंदाजा नहीं होता कि ये कितनी बड़ी बात है। कानपुर का यसार्थ सिर्फ 7 साल का है और इस उम्र में उसने ऐसा कारनामा किया जो कई लोग ट्रेनिंग लेने के बाद भी ठीक से नहीं कर पाते। दीवारों पर ये बच्चा बिना किसी सहारे पलट झपकते ही ऐसे चढ़ जाता है जैसे जमीन पर चल रहा हो। यसार्थ के वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब देखे जा रहे हैं।p


User: Bulletin

Views: 102

Uploaded: 2020-09-08

Duration: 00:45

Your Page Title