पुलिसकर्मियों के तारीफ में एसपी ने पढ़े कसीदे साथ ही नागरिकों को किया सावधान

पुलिसकर्मियों के तारीफ में एसपी ने पढ़े कसीदे साथ ही नागरिकों को किया सावधान

पुलिसकर्मियों के तारीफ में एसपी ने पढ़े कसीदे साथ ही नागरिकों को किया सावधानbr #lockdown #coronavirus #spnekiya #policewalikitarif #nagrikakokiyasavdhan br कोरोना की महामारी में पूरी निष्ठा के काम करने और भाषायी मर्यादा बनाये रखने वाले एक पुलिसकर्मी की तारीफों के पुल आज एसपी ने खुद बाँध दिए । एसपी ने इस पुलिसकर्मी की भाषा की तारीफ करते हुए कहा कि इसका काम , इसकी रिपोर्ट और इसकी नेतृत्व क्षमता इसे औरों से अलग करती है । इस पुलिसकर्मी की जितनी भी तारीफ की जाए वह कम ही होगी । एसपी ने उन युवाओं और नागरिकों को भी आगाह किया जो इस महामारी में लापरवाही से बाज नही आ रहे हैं और अपने ऊपर मुकदमे दर्ज करवा रहे है । एसपी ने कहा कि यह मुकदमें उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए घातक है और योग्यता के बावजूद यह मुकदमे उन्हें आगे बढ़ने नही देंगे , इस लिए इसके प्रति लापरवाही वह न करें और कोविड नियमों का पालन करें ।


User: Patrika

Views: 11

Uploaded: 2020-09-08

Duration: 03:39

Your Page Title