अधिकारियों व प्रधान की मिली भगत से हुआ इतना बड़ा घोटाला - ग्रामीण

अधिकारियों व प्रधान की मिली भगत से हुआ इतना बड़ा घोटाला - ग्रामीण

अधिकारियों व प्रधान की मिली भगत से हुआ इतना बड़ा घोटाला - ग्रामीणbr #lockdown #coronavirus #adhikari #pradhan #ghotala br अमेठी: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जहां किसानों की आय बढ़ाने के लिए के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है और मवेशियों को रखने के लिए किसानों को गौशाला दे रही है वही अधिकारियों की लापरवाही से अमेठी जनपद में इन गौशालाओं का क्या हाल है आप देख सकते हैं जहां इन गौशालाओं को सरकार ने ग्राम वासियों को गोवंश व अन्य पालतू जानवर रखने के लिए किसानों को दिया था लेकिन मवेशी किसी भी गौशाला में ना होकर इसको लोग अपने घरों के रूप में प्रयोग कर रहे हैं वही जो मवेशी है अभी वह खुले आसमान के नीचे बाहर बंधे हुए हैं और इनके रहने के स्थान गोशाला में लोगों ने कब्जा जमा रखा है वह भी पूरे घरेलू सामानों के साथ घर के रूप में प्रयोग कर रहे हैं ऐसे में बड़ा सवाल है कि सरकार की इस योजना को लागू होने के बाद किसी भी अधिकारी की इस पर नजर क्यों नहीं पड़ती ऐसे में तो यही कहा जाएगा की अमेठी जनपद के अधिकारी ऐसी योजना को लागू कर ही इतिश्री कर ले रहे हैं और जांच करने वाला कोई भी अधिकारी इस जनपद में ऐसी योजनाओं का नहीं है।


User: Patrika

Views: 4

Uploaded: 2020-09-10

Duration: 02:17

Your Page Title