कांधला: एलआईयू अफसर बनकर फोन पर धमकी देने का आरोप पीड़ित पहुंचा थाने

कांधला: एलआईयू अफसर बनकर फोन पर धमकी देने का आरोप पीड़ित पहुंचा थाने

pशामली के कांधला कस्बे के मोहल्ला मोलानान की मस्जिद के इमाम को अज्ञात युवक के द्वारा अपने आप को एलआईयू इंस्पेक्टर बताकर आए दिन अभद्रता करता है। पीड़ित इमाम ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रहीं है। कस्बे के मोहल्ला खैल निवासी वाजिद पुत्र यामीन कस्बे के हीं मोहल्ला मोलानान में स्थित शकरों वाली मस्जिद में पेश इमाम है। पीड़ित का आरोप है पिछले कुछ दिनों से पीड़ित के मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति फोन करता है, और अपने आप को एलआईयू इंस्पेक्टर रजनीश बताते हुए अभद्रता करता है, और पीड़ित को मुकदमें में जेल भेजने की भी धमकी देता है। गुरूवार को पीड़ित ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं मामले में एलआईयू आरक्षी रजनीश कुमार का कहना है कि न तो वह इंस्पेक्टर और जिस नंबर से इमाम के पास फोन आ रहा है, वह नंबर भी मेरा नहीं है, और न हीं बीट में कांधला क्षेत्र मेरे पास है। मामले में कार्यवाहक थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह का कहना है कि पीड़ित की तहरीर मिली है। शीघ्र हीं फोन करने वाले युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा। p


User: Bulletin

Views: 11

Uploaded: 2020-09-10

Duration: 00:22

Your Page Title