रेड, वायलेट और ग्रीन लाइन पर कर सकेंगे सफर

रेड, वायलेट और ग्रीन लाइन पर कर सकेंगे सफर

कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण 171 दिन निलंबित रहीं दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन और पिंक लाइन पर सीमित सेवाएं बुधवार को बहाल कर दी गईं. जिसके बाद अब रेड लाइन की सेवा भी बहाल कर दी गयी है. इसके साथ ही येलो लाइन, ब्लू लाइन, पिंक लाइन, ग्रीन लाइन और वायलेट लाइनभी चालू कर दी गयी है.


User: IANS INDIA

Views: 10

Uploaded: 2020-09-10

Duration: 01:16