दिल्ली में झुग्गी तोड़ने के विरोध में उतरी 'आप'

दिल्ली में झुग्गी तोड़ने के विरोध में उतरी 'आप'

कांग्रेस के बाद अब दिल्ली की अरविन्द केजरीवाल सरकार झुग्गी झोपड़ियों को तोड़े जाने का विरोध कर रही है। गुरुवार को आम आदमी पार्टी ने दो टूक शब्दों में कहा कि दिल्ली में झुग्गी झोपड़ी नहीं तोड़ने दी जाएगी। आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा ने इन झुग्गियों को तोड़े जाने के लिए जारी किए गए नोटिस फाड़ दिए और कहा, मैं ये नोटिस फाड़ता हूं और हर झुग्गी झोपडी में रहने वाले को कहता हूं आपका बड़ा बेटा अरविंद केजरीवाल अभी जिंदा है, आपका घर नहीं उजड़ने देंगे।br br #RaghavChadha #SlumsAroundRailwayTrack #Congressbr


User: IANS INDIA

Views: 138

Uploaded: 2020-09-10

Duration: 01:34