कानपुर: शहर में फिर लवजिहाद का मामला, युवती को मुस्लिम युवक ने हिंदू का नाम बता कर प्रेम जाल में फंसाया

कानपुर: शहर में फिर लवजिहाद का मामला, युवती को मुस्लिम युवक ने हिंदू का नाम बता कर प्रेम जाल में फंसाया

pकानपुर में लव जिहाद का एक और मामला आने से हड़कंप मच गया.मामला किदवई नगर थाना क्षेत्र का है.जहां रहने वाली युवती को मुस्लिम युवक ने हिंदू नाम बता कर प्रेम जाल में फांस लिया. जिसके बाद वह उसे भगाकर नोएडा ले गया. जहां उसने युवती पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव डाला. जिसके लिए उसने युवती को बीफ भी खिलाया ना मानने पर मौलवी के हवाले कर दिया. किसी तरह युवती वापस आई तो दोबारा वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवक उसे अपने कानपुर स्थित घर ले गया. जहां युवक और उसके परिवार वाले लगातार युवती पर मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बनाते रहे. युवती एक बार फिर अपने घर वापस आ गई. जिस पर युवक ने उसे आखिरी बार मिलने के का हवाला देकर बुलाया और 1 महीने पहले उसे चाकू से गोद कर घायल कर दिया. आरोपी युवक शिबू को लोगों ने मौके पर ही पकड़ लिया था और पुलिस के हवाले कर दिया था. आरोप है कि शिबू के परिजन पीड़िता और उसके परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.


User: Bulletin

Views: 1

Uploaded: 2020-09-13

Duration: 03:48

Your Page Title