रॉन्ग साइड आ रहे युवक पर बरपा पुलिस का कहर

रॉन्ग साइड आ रहे युवक पर बरपा पुलिस का कहर

जिले भूतेश्वर चौराहे पर उस समय अजीबो-गरीब नजारा देखने को मिला जब ट्रैफिक पुलिसकर्मी एसपी ट्रैफिक के नेतृत्व में भूतेश्वर चौराहे पर सघन चेकिंग अभियान चला रहे थे । चेकिंग के डर की वजह से रॉन्ग साइड भाग रहे युवक ने सामने से आ रहे वाहन में मारी जोरदार टक्कर, बड़ा हादसा होने से टल गया । हादसा तो तल गया लेकिन जो तस्वीर कैमरे में कैद हुई काफी हैरान करने वाली थी ।br रविवार को भूतेश्वर चौराहे पर एसपी ट्रैफिक कमल किशोर द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने तथा ट्रैफिक नियमों का पालन कराने एवं कोविड-19 से बचने के लिए चेकिंग अभियान चलाया । वही चेकिंग के डर की वजह से दो युवक रॉन्ग साइड से भागते हुए सामने से आ रहे वाहन में जोरदार टक्कर मारकर भागने लगे भाई पुलिसकर्मियों द्वारा दोनों युवकों को पकड़ लिया गया बीच सड़क पर ही लात थप्पड़ों से उसकी मजामत की गई । मजामत कि यह तस्वीर कैमरे में कैद होता देख एसपी ट्रैफिक कमल किशोर दरोगा को रोकने की जगह मीडिया के कैमरे को बंद बंद कराते खुद कैद हो गए ।


User: Patrika

Views: 9

Uploaded: 2020-09-14

Duration: 01:54