बाइक सवार बदमाशों ने अधिवक्ता पर बोला हमला, चलायीं गोलियां

बाइक सवार बदमाशों ने अधिवक्ता पर बोला हमला, चलायीं गोलियां

pआगरा थाना शाहगंज क्षेत्र में ऋषि मार्ग पर बाइक सवार हमलावरों ने शुक्रवार शाम अधिवक्ता पर हमला बोल दिया। उन पर चार गोलियां चलाईं। ठेल के पीछे छिपकर अधिवक्ता ने जान बचाई। अचानक उन्हें लगा कि दो बाइक पर सवार पांच युवक पीछा कर रहे हैं। युवकों ने हेलमेट लगा रखे थे। अधिवक्ता कुछ करते, इससे पहले बाइक सवारों ने गोली चला दी। स्कूटर सड़क पर पटककर राम सड़क किनारे खड़ी एक ठेल के पीछे छिप गए। हमलावरों ने इसके बाद तीन फायर और किए। फायरिंग से बाजार में भगदड़ मच गई। रोड पर ट्रैफिक भी रुक गया। शाहगंज पुलिस मौके पर पहुंची। राम सारस्वत ने बताया कि क्षेत्र का एक हिस्ट्रीशीटर उनसे रंजिश मानता है। वर्ष 2018 में भी उनके ऊपर हमला हुआ था। सिर में गंभीर चोट आई थी। तब मुकदमे में नामजद शाहगंज निवासी शाहिद वेग और उसके साथी जेल गए थे। इसी मुकदमे को वापस लेने का उन पर दबाव बनाया जा रहा है। इस बार भी हमले में शाहिद वेग, आसिफ वेग, सारिक, अनस और वीपी शामिल थे। गोली वीपी और अनस ने चलाई थीं। सीओ लोहामंडी रितेश कुमार सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जाएगी।p


User: Bulletin

Views: 0

Uploaded: 2020-09-19

Duration: 00:49

Your Page Title