पति ने दी हौसलों को उड़ान तो पत्नी ने रच दिया इतिहास

पति ने दी हौसलों को उड़ान तो पत्नी ने रच दिया इतिहास

पति ने दी हौसलों को उड़ान तो पत्नी ने रच दिया इतिहासbr #lockdown #coronavirus #pati #hausala #patni #itihash br मेरठ। शादी के बाद बच्चे हुए। लेकिन मन में कुछ करने की ठाने रितु सिरोही के इरादे कुछ और ही थे। उनके इन इरादों को भांपकर उनके पति अंकुश ने रितु के हौसलों को उड़ान देना शुरू किया तो रितु ने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। आज रितु की इस उड़ान ने यूपीपीसीएस में सफलता दिलवाई और वो एसडीएम के पद के लिए चयनित हुई। उनके इस चयन पर ससुराल से लेकर मायके तक के लोग खुश हैं।


User: Patrika

Views: 14

Uploaded: 2020-09-20

Duration: 01:15

Your Page Title