ग्राम प्रधान बोले, साहब! हमारी भी तो सुनिए?

ग्राम प्रधान बोले, साहब! हमारी भी तो सुनिए?

pअंबेडकर नगर ग्राम पंचायत मानिकपुर में निर्माण हो रहे पंचायत भवन का निर्माण कार्य अधर में रुक गया प्रधान राम उजागिर यादव द्वारा यह बताया गया कि प्रशासन से मनरेगा के तहत धन मुहैया ना होने के कारण कार्य बंद है। प्रधान द्वारा यह भी बताया गया की 26 सितंबर तक पंचायत भवन का छत पड़ जाना चाहिए। आखिर धना भाव में प्रधान किस प्रकार पंचायत भवन को मूल रूप दे सकेगा। लगभग यही स्थिति जनपद के प्रत्येक पंचायत भवनों की है परंतु कुछ प्रधान कहने को तैयार नहीं। प्रधानों द्वारा यह भी कहा जाता है की जब पैसा आएगा तब कार्य पूर्ण होगा हम अपने पास से पैसा नहीं लगा पाएंगे। मानिकपुर प्रधान के गांव में मनरेगा के तहत रुपए बाकी हैं। प्रधान राम उजागिर यादव ने बताया कि मजदूर काम करने को तैयार ही नहीं है, ऐसे में कैसे काम कराया जाए? इस संबंध में प्रधानों से बात की गई तो ऐसी बातें सामने आईं, जिन पर निश्चित रूप से आला अफसरों को चिंतन-मनन करना होगा। मानिकपुर मे ग्रामीणों ने खुलकर सचिव पर आरोप लगाया कि वह कभी गांव आते ही नहीं, परिवार रजिस्टर की नकल लेने ब्लाक जाओ तो सचिव नही।p


User: Bulletin

Views: 1

Uploaded: 2020-09-21

Duration: 01:26

Your Page Title