साहब ! न्याय तो दे नहीं पाए अब इच्छा मृत्यु का ही आदेश दे दो

साहब ! न्याय तो दे नहीं पाए अब इच्छा मृत्यु का ही आदेश दे दो

साहब ! न्याय तो दे नहीं पाए अब इच्छा मृत्यु का ही आदेश दे दोbr #lockdown #coronavirus #nayay #ikashamrityu #aadesh br साहब! न्याय तो दे नहीं पाए अब इच्छा मृत्यु का ही दे दो आदेशbr पुलिस द्वारा कार्रवाई न होने से दूसरे गांव में गुजर बसर कर रहा पीड़ित परिवारbr गले में तख्ती लटकाकर 30 किमी पैदल चलकर एसपी कार्यालय पहुंचा पीड़ित परिवारbr दबंगों के हमले से पीड़ित परिवार की एक महिला का नष्ट हो गया गर्भbr थाना पुलिस दबंगों पर मेहरबान, इसलिए मौत चाहता है पूरा परिवारbr आजमगढ़। भूमि विवाद में दबंगों ने महिला पर हमला कर उसका गर्भ नष्ट कर दिया। रास्ता बंद कर इतना मजबूर कर दिया कि पीड़ित परिवार दूसरे गांव में रहने के लिए मजबूर हो गए। इसके बाद भी दंबगों ने पीछा नहीं छोड़ा बल्कि उसके माता पिता से मारपीट कर घायल कर दिया। थानेदार ने सीओ के दबाव में मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन कार्रवाई नहीं की। अब दबंग मुकदमा वापसी के लिए पीड़ित परिवार का खुलेआम उत्पीड़न कर रहे हैं और पुलिस मौन साधे है। पीड़ित परिवार उत्पीड़न से इतना तंग आ गया है कि जीने की ईच्छा ही छोड़ दिया है। मंगलवार को पीड़ित परिवार 30 किमी पैदल चलकर एसपी से ईच्छा मृत्यु मांगने पहुंच गया।


User: Patrika

Views: 13

Uploaded: 2020-09-22

Duration: 02:39

Your Page Title