मास्क जनता के लिए जरूरी लेकिन मंत्रीजी के लिए नही, ये क्या बोले नरोत्तम मिश्रा

मास्क जनता के लिए जरूरी लेकिन मंत्रीजी के लिए नही, ये क्या बोले नरोत्तम मिश्रा

pमप्र के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से शायद कोरोना भी दो गज की दूरी बनाकर चलता है शायद इसीलिए मंत्रीजी को कोरोना से बचाव और मास्क की दरकार ही नही है। इसीलिए उन्होंने बेबाक इंदौर में पत्रकारों से चर्चा में कह दिया कि वह मास्क कभी किसी कार्यक्रम में लगाते ही नही है। वैसे शायद मंत्री जी को खुद से ज्यादा मप्र की आम जनता की बहुत परवाह है,क्योंकि फिलहाल इंदौर में जहां वह बेबाक अपनी बहादुरी को बयां कर रहे थे वहां इंदौर नगर निगम ने जिला प्रशासन के आदेश पर मास्क नहीं लगाने पर आम जनता की चालानी कार्यवाही कर करके नींद उड़ा रखी है। हालात यह है कि लगभग 30 लाख वाली आबादी वाले इंदौर शहर में रोजाना मात्र 1 हजार ही ऐसे महानुभाव है जो मास्क लगाने की फिक्र से कोसों दूर है। हालांकि उन्हें निगम अमला सबक सिखाते हुए 200 रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित भी करता है। लेकिन मप्र के मंत्री जी की हौसला अफजाई के बाद मास्क नही लगाने वालों की बढ़ने वाली संख्या के बाद अब लगता है कि निगम अमले का काम बढ़ने वाला है।p


User: Bulletin

Views: 134

Uploaded: 2020-09-23

Duration: 00:46

Your Page Title