ड्रग्‍स मामले में सरकार पिक एंड चूज की नीति क्‍यों अपना रही है : रितु चौधरी

ड्रग्‍स मामले में सरकार पिक एंड चूज की नीति क्‍यों अपना रही है : रितु चौधरी

दीपिका को कैसे मिली 24 घंटे की मोहलत? बॉलीवुड ड्रग्स गैंग में और कितने किरदार? KWAN और अर्निबान पर एक्शन कब? इस मुद्दे पर सामाजिक कार्यकर्ता रितु चौधरी ने कहा, ड्रग्स का जितना भी मामला है, ये तो बहुत पहले ही काबू में कर लिया जाना चाहिए था. नारकोटिक्स विभाग ने अभी तक उन अभिनेताओं को ही समन भेजा जिन्होंने कभी न कभी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है. मालविका जी से मैं यह पूछना चाहती हूं कि सरकार पिक एंड चूज की नीति पर काम क्यों कर रही है. मालविक जी मैं तो आपके समर्थन में बोल रही हूं कि ड्रग्स के खिलाफ हमें आवाज उठानी चाहिए लेकिन आपकी सरकार पिक एंड चूज की नीति क्यों अपना रही है.


User: NewsNation

Views: 10

Uploaded: 2020-09-25

Duration: 01:32