औरैया पिछले 24 घंटे में कोरोना के मरीज 39 मिले

औरैया पिछले 24 घंटे में कोरोना के मरीज 39 मिले

pऔरैया। जिले में कोरोना पर एक नजर अब तक लिये गये कुल सैम्पल - 40866 अब तक प्राप्त हुये निगेटिव केस - 38700 प्रतीक्षारत सैम्पल की संख्या -895 अब तक पाजिटिव पाये गये मरीज -2165 अब तक ठीक हुये मरीज - 1745 शुक्रवार को पाजिटिव निकले मरीज - 39 शुक्रवार को ठीक हुये मरीज -24 शुक्रवार को लिये गये सैम्पल - 1178 एक्टिव केसो की संख्या -397 मृत्यु केस - 23 सीएमओ डॉ अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि शुक्रवार को ठीक हुए 23 मरीज पिछले 10 दिनों से होम आइसोलेशन में थे। ट्रू नॉट सैम्पल - 00 एन्टीजन सैम्पल -734 आरटीपीसीआर सैम्पल - 444 कुल सैम्पल - 1178 सीएमओ डॉ अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि विगत 24 सितम्बर को देर रात्रि तीन कोरोना पाजिटिव मरीज की दुखद मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई। p


User: Bulletin

Views: 0

Uploaded: 2020-09-25

Duration: 00:27

Your Page Title