चेन लूटकर भाग रहे लुटेरे से महिला की हाथापाई, दबोचा

चेन लूटकर भाग रहे लुटेरे से महिला की हाथापाई, दबोचा

pलखीमपुर खीरी:-मैगलगंज कस्बे की दुकान पर पति के साथ रसगुल्ला खा रही महिला की चेन खींचकर एक लुटेरा भागने लगा। महिला ने हिम्मत जुटाई और पति के सहयोग से उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। दोनों के बीच जमकर हाथापाई हुई। लोगों ने लुटेरे को काबू में किया और उसकी जमकर पिटाई की। बाद में पुलिस को सौंप दिया। महिला ने घटना की तहरीर पुलिस को नहीं दी है। पुलिस ने आरोपी युवक को नशेड़ी बताकर अपना पल्ला झाड़ लिया। देर शाम उन्नाव निवासी गुड्डी देवी अपने पति उमाशंकर के साथ रोडवेज बस से बरेली से घर वापस जा रहीं थीं। चौराहा पर बस रुकी तो दंपती नीचे उतर आए और एक दुकान पर रसगुल्ला खाने लगे। शाम आठ बजे एक युवक ने गुड्डी देवी के गले पर झपट्टा मार दिया और चेन तोड़कर भागने लगा। इसी बीच महिला ने हिम्मत जुटाई। शोरशाराबा करते हुए पति के सहयोग से आरोपी को दबोच लिया। घटना के बाद मौके पर तमाम लोगों की भीड़ जुट गई। भीड़ ने भी युवक की जमकर पिटाई की। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया। महिला ने घटना की तहरीर पुलिस को नहीं दी है। वह अपने गंतव्य को रवाना हो गई।p


User: Bulletin

Views: 3

Uploaded: 2020-09-26

Duration: 00:11

Your Page Title