कस्टमर केयर से बात करते-करते गंवाए 66,700 रुपए

कस्टमर केयर से बात करते-करते गंवाए 66,700 रुपए

बांदा मे एक युवक ठगी का शिकार हुआ है फोन मे बेलेंस डालने के बाद भी जब बैलेंस सक्सेज नही जिसके बाद दुकानदार ने कस्टमर केयर को फोन कर मामले की जानकारी दी । जानकारी के बाद एक वापसी काल आया जो उस काल को कस्टमर केयर काल बता कर अकाउंट से 66 हजार 7 सौ रुपए निकल गए । आज पीड़ित ने सीओ अतर्रा से न्याय की गुहार लगाई है ।br मामला थाना अतर्रा का है जहां पर अनिल कुमार सिंह कुशवाहा द्वारा एयरटेल का रिचार्ज अपने मित्र रवि सिंह के मोबाइल नँ. पर दिनांक 21 तारीख को किया था लेकिन रिचार्ज सक्सेस फुल नही हुआ था जिसकी सूचना पीडित द्वारा कस्टमर केयर को दी गई । इसके अगले दिन लगभग दस बजे फोन आता है कि आपका रिचार्ज नही हो पाया तो आप एक ऐप एस.एम.एस.टूफोनमेल डाऊनलोड कर लीजिए तो आपका पैसा आ जायेगा । जैसे ही यह प्रोसेस किया जाता हैं तो खाते से 66700-रू.


User: Patrika

Views: 2

Uploaded: 2020-09-28

Duration: 02:08

Your Page Title