सपाइयों ने लगाया ऐसा पोस्टर, मचा बवाल

सपाइयों ने लगाया ऐसा पोस्टर, मचा बवाल

सपाइयों ने लगाया ऐसा पोस्टर, मचा बवालbr #lockdown #coronavurus #sapa party #lagaya poster #macha bawalbr कुलदीप सेंगर, राम रहीम व सांसद चिम्यानंद स्वामी का पोस्टर लगने से प्रशासन में मचा हड़कंपbr आनन-फानन में उतारे गए पोस्टर, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी पोस्टरbr सपा युवजन सभा के लालजीत यादव द्वारा लगवाया गया था पोस्टरbr आजमगढ़। महिला उत्पीड़न पर अंकुश लगाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा आरोपियों की तस्वीरें चैराहों पर सार्वजनिक करने का बयान खुद उनकी ही सरकार पर भारी पड़ गया। समाजवादी पार्टी का गढ़ कहे जाने वाले आजमगढ़ में सपाइयों ने दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर, सांसद चिम्यानंद स्वामी व संत राम रहीम का पोस्टर शहर के विभिन्न चैराहों पर चस्पा कर दिया। इसकी जानकारी होने के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया। प्रशासन द्वारा सुबह सुबह अभियान चलाकर पोस्टर हटवाए गए। साथ ही आरोपियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।


User: Patrika

Views: 4

Uploaded: 2020-09-28

Duration: 01:40

Your Page Title