एकल महिला और पुरस्कृत शिक्षकों को भूली सरकार

एकल महिला और पुरस्कृत शिक्षकों को भूली सरकार

br तबादला पोर्टल पर एकल शिक्षिकाओं के लिए विकल्प नहींbr इच्छित स्थान पर पोस्टिंग के लिए प्रयासरत पुरस्कृत शिक्षकbr तबादला प्रक्रिया में प्राथमिकता दिए जाने की मांगbr br br शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की तबादला प्रक्रिया तो शुरू कर दी लेकिन एकल महिला यानी अविवाहित शिक्षिकाओं और पुरस्कृत शिक्षकों को सरकार भूल गई। उनके लिए इसमें किसी भी तरह का विकल्प नहीं दिया गया है। ऐसे में एकल महिलाओं को आवेदन करने में परेशानियां आ रही हैं। जानकारी के मुताबिक इससे पूर्व जब तबादले किए गए थे उस दौरान पोर्टल पर एकल महिला का ऑप्शन दिया गया था लेकिन इस बार विभाग पोर्टल पर विभाग यह ऑप्शन देना ही भूल गया है ऐसे में इन महिलाओं के समक्ष समस्या है कि वह आवेदन कैसे और किस श्रेणी में करें क्योंकि वह किसी दूसरी श्रेणी में अप्लाई नहीं कर सकती। ऐसे में राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन के जयपुर जिलाध्यक्ष कैलाश सैन और जिला संयोजिका संगीता टांक ने पोर्टल पर एकल महिला के लिए ऑप्शन दिए जाने की मांग की है।


User: Patrika

Views: 3

Uploaded: 2020-09-29

Duration: 05:22

Your Page Title