सदर कोतवाली का थर्ड डिग्री देने का वीडियो हुआ वायरल, एसपी ने दिया यह बयान

सदर कोतवाली का थर्ड डिग्री देने का वीडियो हुआ वायरल, एसपी ने दिया यह बयान

सदर कोतवाली का थर्ड डिग्री देने का वीडियो हुआ वायरल, एसपी ने दिया यह बयानbr #lockdown #coronavirus #sadar kotwali #video viral #sp ka bayanbr हमीरपुर योगी सरकार में कोतवाली सदर में महिलाओं से हो रही बदसलूकी। सदर कोतवाल श्याल प्रताप पटेल का महिला को फर्श पर बैठाकर जूते से थर्ड डिग्री देने का विडियो शोसल मीडिया पर हुआ वायरल।वीडियो में पूछतालाछ के दौरान सदर कोतवाल महिला के पैरों पर सरकारी बूट से मारते हुए कर रहे है पूछताछ महिला दरोगा या महिला सिपाही से नही कराई पूछताछ इस वायरल वीडियो से पुलिस कि हो रही किरकरी इस सम्बंध में एसपी नरेंद्र सिंह ने बताया कि या वीडियो काफी पुराना है फिर भी इसकी जांच सदर सीओ अनुराग सिंह कराई जाएगी जो भी निकल कर सामने आएगा उसपर कारवाई की जाएगी।


User: Patrika

Views: 46

Uploaded: 2020-09-29

Duration: 01:33

Your Page Title