INS विराट की विराट विदाई, देखें स्पेशल रिपोर्ट

INS विराट की विराट विदाई, देखें स्पेशल रिपोर्ट

देश की आन-बान और शान रहा एयरक्राफ्ट करियर विराट, जो हिंदुस्तान की समुद्री सुरक्षा पर 30 साल तक तैनात रहा. जिसकी ताकत ने हिंदुस्तान की ताकत को दोगुना कर दिया है. एक ऐसा युद्धपोत जिसने कारगिल लड़ाई से लेकर कई देशों को ये सोचने पर मजबूर कर दिया कि जरा सी टेढ़ी निगाहें दुश्मनों को चुटकियों में ध्वस्त करने की कूबत रखती है. जिस पर भारत के बेहतरीन तकनीक से लैस लड़ाकू विमान से लेकर लड़ाई के साजो सामान बड़ी संख्या में रखे जाते रहे. अब अपनी 70 साल की सर्विस के बाद उसे रिसाइकिल करने के लिए गुजरात के भावनगर में स्थित दुनिया के सबसे बड़े शिप ग्रेवियार्ड लाया गया और विदा कर दिया गया. इस बात के साथ कि नए विराट का जन्म जल्द होगा.


User: News State UP UK

Views: 42

Uploaded: 2020-10-01

Duration: 04:00

Your Page Title