नशे की हालत में वाहन चला रहे युवक की की पिटाई

नशे की हालत में वाहन चला रहे युवक की की पिटाई

नशे की हालत में वाहन चला रहे युवक की की पिटाईbr #lockdown #nashe ki halat me #vahan chalak ki pitai br महोबा में लाइव मारपीट का वीडियो मीडिया के कैमरे में उस वक्त कैद हो गया ,जब जनता एक व्यक्ति की पिटाई कर दी । दरअसल यह युवक नशे की हालत में पिकअप गाड़ी चला रहा था और अनियंत्रित हालत में गाड़ी एक फर्नीचर की दुकान के अंदर घुस गई । जिससे वहाँ काम कर रहे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए तो वही बाहर खड़ी बाइक और एक साइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई है । सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।


User: Patrika

Views: 19

Uploaded: 2020-10-02

Duration: 01:16

Your Page Title