कानून को बनाए रखने में असमर्थ सीएम योगी को गोरखनाथ मठ वापस भेज देना चाहिए: मायावती

कानून को बनाए रखने में असमर्थ सीएम योगी को गोरखनाथ मठ वापस भेज देना चाहिए: मायावती

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर कड़ा हमला करते हुए केंद्र सरकार से राज्य में नेतृत्व परिवर्तन करने या राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की। मायावती ने कहा कि मैं योगी आदित्यनाथ से कहना चाहती हूं कि आपने एक महिला के पेट से जन्म लिया है और आपको दूसरों की बहन बेटियों को भी अपनी बहन बेटी समझना चाहिए और अगर आप उनकी हिफाजत नहीं कर पा रहे हैं तो आपको खुद ही इस्तीफा दे देना चाहिए। बसपा अध्यक्ष ने कहा कि मेरा सरकार से कहना है कि बेहतर होगा अगर योगी आदित्यनाथ को उनकी असली जगह, यानी गोरखपुर के मठ में बैठा दें। और अगर उन्हें गोरखपुर का मठ भी अच्छा नहीं लग रहा है तो उन्हें अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का काम सौंप दें।


User: Prabhasakshi

Views: 12

Uploaded: 2020-10-02

Duration: 02:31

Your Page Title