एसपी ने किया कई थानों का औचक निरीक्षण

एसपी ने किया कई थानों का औचक निरीक्षण

pपुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा निघासन सर्किल के थाना निघासन, थाना सिंगाही एवं थाना तिकुनिया का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, मालखाना, हवालात, मेस, बैरक, कम्प्यूटर कक्ष आदि का निरीक्षण कर विभिन्न रजिस्टर्सअभिलेखों का अवलोकन किया गया तथा उनके व्यवस्थित रख-रखाव एवं अद्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया गया। थाना परिसर की नियमित साफ-सफाई कराने एवं स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने हेतु भी निर्देश दिए गए। थाने पर नियुक्त समस्त पुलिसकर्मियों को वाहन चलाते समय यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने के संबंध में निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना निघासन के 04 आरक्षियों की मोटरसाइकिल पर नियमानुसार नंबर प्लेट नहीं होने पर उनका अन्तर्गत धारा एमवी एक्ट ई-चालान कराया गया। समस्त पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान साफ-सुथरी एवं निर्धारित वर्दी धारण करने हेतु भी निर्देशित किया गया। मालखाने में माल मुकदमाती के व्यवस्थित रख-रखाव तथा निर्णयोपरांत माल का विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए गए।p


User: Bulletin

Views: 3

Uploaded: 2020-10-02

Duration: 00:39